अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी (डीएसओ) कमर आलम ने 31 जनवरी को छपरा शहरी क्षेत्र के कई पीडीएस दुकानों की जांच की।
जानकारी के अनुसार डीएसओ द्वारा निरीक्षण के क्रम में सूचना पट्ट एवं भंडार पट्ट का विधिवत नहीं होना, स्टॉक पंजी एवं निरीक्षण पंजी का संधारण नहीं होना आदि प्रमुख कमियां पाई गई। कहीं खाद्यान्न के रख रखाव की व्यवस्था में भी कमी पाई गई तो कहीं भंडार में विसंगति देखी गई।
बताया जाता है कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलम ने छपरा शहर के जनवितरण प्रणाली विक्रेता बलिराम सिंह, जलेश्वर सिंह, सुरेंद्र चौधरी, शत्रुघ्न प्रसाद एवं हरेंद्र प्रसाद यादव के दुकानों की जांच की। विभागीय निर्देशानुसार सभी पीडीएस डीलर द्वारा शेष बचे राशन कार्ड धारियों का इ-केवाईसी 10-12 बजे की अवधि में किया जाना है। इसे सुनिश्चित करने का निर्देश सभी डीलरों को दिया गया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों को अविलंब दूर करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया।
18 total views, 8 views today