एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार (District supply officer) नेे 24 जुलाई को बोकारो रेलवे स्टेशन के निकट सूर्या स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की संचालिका सुशीला कुमारी को केंद्र की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। साथ ही पंजी का संधारण ससमय करने को कहा।
निरिक्षण के क्रम में उन्होंने केंद्र पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं सैनीटाइजर आदि रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने संचालिका को स्वयं केंद्र पर उपस्थित रहकर लाभुको को भोजन खिलाने का भी निर्देश दिया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार ने निरीक्षण के क्रम में तैयार भोजन की जांच कर कई दिशा निर्देश केंद्र के संचालन में लगी महिलाओं को दिए। उन्होंने केंद्र में पहुंचने वाले सभी जरुरतमंदों को निर्धारित शुल्क में भरपेट भोजन देने व सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा।
उन्होंने स्वयं सहायता समूह को सख्त निर्देश दिया कि ताजा व शुद्ध भोजन लाभुको को वितरित करें, ताकि कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। साथ ही सोशल डिस्टेंडिंग का पालन रखते हुए ही भोजन कराने को कहा।
323 total views, 1 views today