प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro District Deputy Commissioner) के निर्देश पर 26 जुलाई को जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) मनीषा वत्स ने जिला के हद में नावाडीह प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम (खाद्यान्न भंडार) का औचक निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के क्रम मे भौतिक सत्यापन एवं भंडार पंजी मे काफी अन्तर पाया गया। जिसे जिला आपूर्ति पदाधिकारी वत्स ने सहायक गोदाम प्रबंधक -सह- जनसेवक नावाडीह नरेश कुमार को फटकार लगाई एवं अगले चौबीस घंटे में स्पटीकरण की मांग की।
साथ ही उपस्थित नावाडीह सीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा को भी स्पटीकरण की मांग की गयी कि आपके स्तर से खद्यान ऊठाव एवं भंडार पंजी का किस कारण से मिलान एवं सत्यापन नही किया गया। इसका जबाब आप 24 घंटे के भीतर देना सुनिश्चित करे। औचक निरीक्षण के क्रम में चास के पणन पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार भी मौजुद थे।
198 total views, 1 views today