एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर स्थित बाल सुधार सह सम्प्रेषण गृह में 20 मार्च को जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार एवं जिला उपायुक्त विशाल सागर द्वारा संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट बेटी (ब्रिजिंग एजुकेशन थ्रू इनिसियेटिव) का शुभारंभ किया।
इसके माध्यम से बाल सुधार सह सम्प्रेषण गृह की बच्चियों को सशक्त, आत्मनिर्भर और प्रशिक्षित करते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
मौके पर जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने कहा कि मेरे जीवन में यह खुशी का पल है। इस बेहतरीन पहल के लिय उपायुक्त बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह साझा सपना है कि बाल सुधार सह सम्प्रेषण गृह को मॉडल के रूप विकसित किया जाए, जहाँ आप अपने आप को बेहतर बनाते हुए अपने सपनो को जगा सके।
इस बेहतरीन पहल के बाद आप सभी बच्चियों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एफसीआई के सहयोग से 30 दिनों का कौशल संवर्धन कार्यक्रम (स्किल इन्हेसमेंट प्रोग्राम) शुरू किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर एक नए सिरे से अपने सपनो को पंख दे।
जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बच्चियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहा है कि आप सभी के जीवन स्तर को और बेहतर बनाते हुए समाज की मुख्यधारा से कैसे जोड़ा जा सके।
ऐसे में इस दिशा में प्रोजेक्ट बेटी के माध्यम से आप सभी को एक बेहतर दिशा प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। आप सभी बाल सुधार सह सम्प्रेषण गृह की 22 बच्चियों (15 से 18 वर्ष) को कौशल संवर्धन कार्यक्रम के तहत फुड क्राफ्ट इन्स्टीच्युट द्वारा होटल मैनेजमेंट से जुड़े बेसिक प्रशिक्षण के साथ-साथ हाउसकीपिंग गतिविधियों से जुड़ी जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि आप सभी को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बच्चियों को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर एवं जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि भविष्य में प्राप्त सर्टिफिकेट के माध्यम से होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही बेकिंग कोर्स से भी सभी बच्चियों को जोड़ा जाएगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, डालसा सचिव मयंक तुषार टोप्पो, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट (जेजेवी) बंकिम चंद्र चटर्जी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी टीम एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
35 total views, 4 views today