एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला जनसंपर्क कार्यालय बोकारो में 19 फरवरी को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय ने कार्यभार संभाल लिया। पूर्व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती ने उन्हें पदभार सौंपा।
प्रभार ग्रहण करने के बाद नव पदस्थापित जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिले के सुदूर गांवों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा योजनाबद्ध तरीके से जनसंपर्क का दायरा बढ़ाते हुए व्यापक प्रचार – प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूचना के प्रचार – प्रसार में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर सूचनाओं का आदान – प्रदान करते हुए मीडिया के माध्यम से सभी सूचनाएं जनता के साथ साझा की जाएगी।
मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, इकाई लिपिक राकेश रंजन सिन्हा, संतोष कुमार चौरसिया, मो. सलाम, आशुतोष कुमार, मनोज सोरेन समेत अन्य मौजूद कर्मियों द्वारा निवर्तमान डीपीआरओ राहुल भारती को पुष्प गुच्छ/शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई, साथ ही नव पदस्थापित डीपीआरओ साकेत कुमार पांडेय का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कई प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
277 total views, 1 views today