अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। काम काजी महिलाओं के 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की देख-रेख के लिए सारण जिला मुख्यालय समाहरणालय के सामने विकास भवन में पालना घर का निर्माण किया गया है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने 16 जनवरी को उक्त पालना घर का उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय छपरा में स्थित पालना घर में रह रहे बच्चों की देख-भाल के लिए दो सहायक क्रेच वर्कर को नियुक्त किया गया है, जिनमें गुड्डी कुमारी एवं कुमारी शान्ता शामिल हैं।
उद्घाटन के मौके पर बताया गया कि समाहरणालय या उसके आप-पास के कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मियों के बच्चों के लिए कार्यालय अवधि या जब तक वो कार्यालय में कार्य कर रही हों, तब-तक पालना घर खुला रहेगा।
उक्त पालना घर के उद्घाटन और उसमें बच्चों की सहूलियत को देखते हुए समाहरणालय एवं उसके आस-पास में कार्यरत महिलाओं ने खुशी का इजहार किया है। कहा कि पालना घर खुलने से बच्चों को रखने की समस्या दूर होगी। समाहरणालय स्थित कार्यरत महिला कर्मियों के द्वारा उद्घाटन के समय 4 बच्चों का पंजीकरण कराया गया।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में भ्रमण कर सूची तैयार कर लें। समाहरणालय स्थित कोई कार्यरत महिला अपने बच्चों को पालना घर में रखना चाहें तो रख सकती हैं। उन बच्चों का वहां पूर्ण ध्यान रखा जायेगा।
पालनाघर के उद्घाटन के समय उप विकास आयुक्त, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम, केन्द्र प्रशासक, मनोसामाजिक परामर्शी, जेन्डर स्पेशलिस्ट, डाटा ऑपरेटर, क्रेच वर्कर, सहायक क्रेच वर्कर एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
57 total views, 1 views today