अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 7 मार्च को जिला मुख्यालय छपरा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की। साथ हीं उन्होंने प्राप्त शिकायत का निवारण भी किया।
जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी समीर ने लोक शिकायत के कुल 8 मामलों की सुनवाई की जिसमें 5 मामलों में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 3 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। कहा कि लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।
52 total views, 2 views today