ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकडा के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए बालू के अवैध उठाव, भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर तीन ट्रैक्टर जप्त किया।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले में अवैध रूप से बालू खनन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन छापेमारी की जा रही है। जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 2 मार्च को गिरिडीह जिला के हद में पचंबा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे एक ट्रैक्टर तथा पीरटाड़ थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही अवैध बालू खनन में शामिल अवैध धंधेबजों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
165 total views, 1 views today