एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) खनन पदाधिकारी गोपाल दास (Mining officer Gopal Das) एवं खनन निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने अपनी टीम के साथ 15 जनवरी को खेतको स्थित बालू घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में खनन पदाधिकारियों ने खेतको स्थित दामोदर नदी तट का जायजा लेने पहुंचे, जहां अवैध रूप से बालू लोडिंग कार्य में लगे दर्जनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित भाग निकले।
इस संबध में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने बताया कि हमें अवैध बालू चोरी होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसे लेकर जायजा लेने दामोदर नदी तट पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अवैध खनन कार्य में लगे दर्जनों ट्रैक्टर देख कर भाग गया।
साथ ही बताया कि विडंबना है कि हमारे पास इतनी व्यवस्था नहीं है, क्योंकि यहां नदी तक हमारी वाहन जाने की सुविधा नहीं है। यहां तक पैदल आने से पहले अवैध खनन कार्य में लगे ट्रैक्टर (Tractor) वाले भाग जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन को कारगर तरीके से रोकने का काम किया जाएगा। साथ ही कहा कि अभी हमारे पास यहां कोई लिगल घाट नहीं है।
659 total views, 1 views today