एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड की राजधानी रांची के खान एवं भूतत्व विभाग (झारखंड सरकार) द्वारा दिए गए लक्ष्य से 102 प्रतिशत अधिक की प्राप्ति बोकारो खनन विभाग द्वारा किया गया है। यह विभाग के लिए खास गौरव का विषय है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खनन विभाग बोकारो के निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने एक अप्रैल को बताया कि जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिला खनन विभाग द्वारा लक्ष्य से 102 प्रतिशत अधिक की उपलब्धि प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार बोकारो खनन विभाग को 54107 लाख रुपए की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके विरुद्ध विभाग ने 55138.43 की वसूली की गई, जो दिए गए लक्ष्य से 1037.43 लाख रुपए अधिक है।
खनन निरीक्षक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 -23 में विभाग द्वारा 126 वाहनों को जब्त कर 12 हजार 152 टन बालू बरामद किया गया। जिसमें 81 के खिलाफ मामला दर्ज कर 61 लाख 85 हजार रुपये की वसूली की गई।
इसी प्रकार अवैध रूप से पत्थर उत्खनन कर 47 वाहनों में लोड 2201.51 टन पत्थर बरामद किया गया। इसके विरूद्ध 35 अवैध धंधेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर 48 हजार रुपए की वसूली की गई, जबकि अवैध कोयला खनन मामलों में 61 वाहनों को जप्त कर 1367.58 टन कोयला बरामद किया गया। जिसमें 60 वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर 9 लाख 47 हजार 40 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक कुल 16721.07 टन बालू, 2201.51 टन पत्थर तथा 2367.58 टन कोयला जप्त कर 234 वाहनों के विरुद्ध कुल 176 मामला दर्ज किया गया। जिसमें 71 लाख 80 हजार 40 रुपये जुर्माना वसूला गया।
196 total views, 1 views today