गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में लोकसभा के तीन क्षेत्र आते है। जिला का हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है, जहां से वर्ष 1977 से रामबिलास पासवान या उनके परिवार के सदस्य सांसद बनते रहा है।
जानकारी के अनुसार इस बार दिवंगत रामबिलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान यहां से चुनाव लड़ेंगे। दूसरा लोक सभा क्षेत्र वैशाली में जिला का एक मात्र विधानसभा क्षेत्र वैशाली शामिल है। इस लोकसभा क्षेत्र में मुजफ्फरपुर जिले के कई विधान सभा क्षेत्र शामिल है। वैशाली जिले का पातेपुर विधान सभा क्षेत्र समस्तीपुर के उजियारपुर लोक सभा का हिस्सा है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम लगभग 55 प्रतिशत था। इस बार चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा अथक प्रयास कर रहे हैं।
वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी यशपाल मीणा की परिकल्पना और मार्गदर्शन से अब तक 20 हजार से ज्यादा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर वैशाली जिला ने स्वीप एक्टिविटीज का एक अनूठा मिसाल पेश किया है। पूरे जिला में विभिन्न किस्म की प्रतिदिन 500 से भी अधिक एक्टिविटीज हो रही हैं। अभी जिला के सभी 1585 गांव में पदाधिकारी और कर्मी जाकर घर-घर दस्तक देकर एक-एक वोटर को वोटिंग में बदलने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं।
344 total views, 1 views today