अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 21 सितंबर को कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार अगले दो माह तक सभी प्रखंडों के चिन्हित स्थलों पर जनसंवाद का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के साथ-साथ महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम जनों को उपलब्ध कराना ही जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हमारी प्राथमिकता है।
जनसंवाद कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जन संवाद कार्यक्रम निमित्त बनाए गए विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए डीएम अमन समीर कहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ योजनाओं के क्रियान्वयन स्थिति की जानकारी आम जनों से प्रतिक्रिया के रूप में फीड बैक प्राप्त करने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने तथा जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंड में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में जानकारी दी गई कि अगले दो माह में निर्धारित तिथि के अनुसार प्रखंड स्तर पर चिन्हित दो अलग-अलग स्थलों पर वे स्वयं आम जनों के साथ जन संवाद कर सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनों को देंगे। उनसे योजनाओं के संबंध में फीड बैक प्राप्त करेंगे।
उक्त जन संवाद कार्यक्रम में डीएम के साथ एसपी एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। कहा गया कि कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की जानकारी आम जनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी तथा इस संबंध में उनकी प्रतिक्रियाएं प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं को और अधिक विस्तृत करने के संबंध में उनके सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
सरकार के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी स्तर से भी जनसंवाद बैठकों का आयोजन हेतु तिथियों का निर्धारण किया जाएगा।
177 total views, 1 views today