डीएम ने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का दिया भरोसा
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 5 सितम्बर को उन्नत कृषि तकनीक के प्रसार के माध्यम से जिला के किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से जिला के हद में गड़खा प्रखंड के साधपुर पंचायत के फुलवरिया स्थित किसान अजय कुमार यादव द्वारा संचालित मशरूम फार्म का भ्रमण किया।
ज्ञात हो कि, यादव का फर्म डी. नारायण फ्रेश मशरूम फर्म के नाम से मशहूर है। इस फार्म में प्रतिदिन 6-7 क्विंटल बटन मशरुम का उत्पादन किया जा रहा है। यहां लगभग 40-50 युवाओं को रोजगार दिया गया है, जिसमें अधिकांश महिलाएं हैं।
भ्रमण के दौरान यादव ने डीएम को बताया कि उनके फार्म से प्रतिदिन लगभग 2 क्विंटल मशरूम स्थानीय बाजार छपरा में आपूर्त्ति की जा रही है। शेष उत्पाद पटना, सिलीगुड़ी, मोतिहारी, सिवान आदि जगहों पर भेजा जाता है।जिलाधिकारी ने यादव से उनके व्यवसाय, वार्षिक लागत एवं वार्षिक आय, व्यवसाय में आने वाली समस्याओं आदि के बारे विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी को उक्त फर्म को और अधिक विकसित करने के लिए हर संभव योजनाओं के माध्यम से सहायता देने तथा जिले के किसानों के बीच इसका प्रचार प्रसार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
175 total views, 1 views today