वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारीयों को दिए निर्देश
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। जिलाधिकारी वैशाली उदिता सिंह (Vaishali Udiya Singh) ने बीते 3 मई को जिले की स्थिति का जायजा लिया। साथ हीं उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Vedio conferencing) कर अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी वैशाली उदिता सिंह, उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा , डीआरडीए निदेशक संजय कुमार निराला , जिलाधिकारी के विशेष कार्य अधिकारी पारितोष कुमार , डीपीएम स्वास्थ्य के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ एवम एमओआइसी वैशाली जिला के साथ बैठक की। बैठक में हाजीपुर में आइटीआई भवन को डीसीएचसी के रूप शीघ्र संचालित करने का निर्देश दिया ।
एक अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक मनीष के साथ मिलकर जिले के सभी बीडीओ, एमओआइसी, पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में चल रहे वैक्सीनेशन के प्रतिदिन के टारगेट के अनुरूप दिलवाने का निर्देश दिया। साथ हीं जिले में चल रहे मास्क डिस्ट्रीब्यूशन की भी समीक्ष की। ब्लॉक्स में माइकिंग द्वारा प्रचार प्रसार के कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी स्तर पर ससमय कार्यों को किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डीसीएचसी के रूप संचालित करने हेतु तैयार किये जा रहे आइटीआई भवन हाजीपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ हीं शीघ्र संचालन शुरू करने का निर्देश दिया।
228 total views, 1 views today