अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में 31 मार्च को जिला स्तरीय बैठक किया गया। संपन्न जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी (डीएम) ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष भी उपस्थित थे।
बैठक में डीएम मीणा को बताया गया कि जिले के सभी प्रमुख सड़कों सहित अन्य सड़कों पर 87 स्थानों को दूर्घटना बाहुल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) के रूप में चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी के पूछने पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आरसीडी के पथों पर कुल 45 ब्लैक स्पॉट चिहिन्त है, जहां एक सप्ताह के अन्दर रम्बल स्ट्रीप और साइनेज लगा दिया जाएगा।
एनएचएआई के अभियंता ने बताया कि एनएच 77 पर कुल 13 ब्लैक स्पॉट है जिसमें 12 जगहों पर सुरक्षात्मक उपाय कर दिया गया है। एक जगह टॉल प्लाजा के पास जहां यह कार्य होना है वहां कुछ अतिक्रमण है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी को लिखित में दें ताकि उस पर आवश्यक कार्रवाई किया जा सके।
बैठक में कहा गया कि ग्रामीण कार्य विभाग हाजीपुर क्षेत्र में 10, महुआ क्षेत्र में 5 तथा महनार क्षेत्र में 4 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है, जहां अगले सप्ताह तक स्पीड ब्रेकर (रंबल स्ट्रीप), साइजेज जैसे अंधा मोड़, दुर्घटना बहुल क्षेत्र, धीरे जाएँ, गति सीमा का बड़ा बड़ा बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां मोड़ है वहां के लिए भी योजना बना कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगर एक भी जान बचा लेते हैं तो यह बड़ी बात होगी। इसका पुण्य अवश्य मिलेगा।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रखंडों के वरीय प्रभारियों को सभी पथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को ब्लैक स्पॉट की सूची संबंधित वरीय पदाधिकारी को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि रेड क्रॉस सोसाइटी को सक्रिय बनाये और इसमें उनका सहयोग लें।
बैठक में बताया गया कि सड़क सुरक्षा के लिए ट्रेफिक नियंत्रण हेतु कुल 125 ट्रॉली की आवश्यकता है। जिसके लिए विभाग से आवंटन की मांग की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए बैंकों से भी बात करें।
वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर क्षेत्र में जाम की समस्या को दूर कर यातायात को सुगम बनाने के लिए वन-वे, टू-वे एवं नो इन्ट्री की व्यवस्था के बारे में पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर ने बताया कि इसके लिए साइनेज बोर्ड लगा दिया गया है।
अगले एक सप्ताह में यह व्यवस्था चालू करा दी जाएगी। इसी प्रकार महुआ एवं महनार नगर क्षेत्र में छोटी वाहनों के लिए एक सप्ताह में डायवर्सन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतको के मुआवजा भुगतान की समीक्षा की गयी।
बताया गया कि 15 सितंबर 2021 से लागू इस व्यवस्था के बाद जिला में 128 दुर्घटना मृत्यु प्रतिवेदित है। जिलाधिकारी द्वारा एक-एक थानों से वार्ता कर प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेने, सिविल सर्जन से पोस्टमार्टम प्रतिवेदन लेने एवं संबंधित प्रतिवेदन आगामी 3 अप्रैल तक उपस्थापित करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन को दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
137 total views, 1 views today