एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट को बंद कर राशि का बंदरबांट करने की शिकायत मिलने के बाद समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जलनिकासी हेतु लगे पंपसेट को बंद रखने पर संबंधित कार्य एजेंसी एवं अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी थी।
बाबजूद इसके जल प्लावित समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड, अंचल, कृषि कार्यालय पर लगे पंप सेटों को बीते एक एवं दो जुलाई को बंद देखा गया।
इसे लेकर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra prasad singh) ने कहा है कि जलनिकासी के नाम पर पंपसेट, डीजल, ट्रेक्टर, जेसीबी, मजदूर आदि के नाम पर रूपये का बंदरबांट संबंधित अधिकारी, कर्मी आदि करते रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के चेतावनी के बाद भी जलनिकासी हेतु प्रखंड मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर लगे पंप बंद देखे गये हैं।
उन्होंने बंद पंपसेट का विडियो जारी करते हुए संबंधित संचालक, कार्य ऐजेंसी आदि पर सरकारी कार्य में कोताही बरतकर राजस्व की हानि पहुंचाने की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, ताकि आगे से कोई इस प्रकार की लापरवाही नहीं कर सके।
387 total views, 1 views today