अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 18 जनवरी को जिले के नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में सभी पदाधिकारियों को एक्ट के बारे में एक-एक सेक्शन की जानकारी दी गई। साथ ही नीलाम पत्र वादों के संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी समीर ने कहा कि जिला में लगभग 38 हजार नीलाम पत्र वाद लंबित हैं, जिनमें लगभग 532 करोड़ रुपये की राशि सन्निहित है।
उन्होंने कहा कि नीलाम पत्र वादों के निष्पादन एवं राशि की वसूली में कुछ तेजी आई है, लेकिन इसे और भी प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विगत माह में सारण जिला में लगभग 2.5 करोड़ रुपये राशि की वसूली की गई है। इसे और भी गति देकर लगभग 10 करोड़ रुपये का मासिक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना होगा।
सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो दिन अनिवार्य रूप से नीलाम पत्र वादो की सुनवाई सुनिश्चित करें। सुनवाई को प्रभावी बनाने के लिये सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों, उनके पेशकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को अलग से आगामी 21 जनवरी को विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने नोटिस निर्गत करने के लिए उपलब्ध तकनीकी टूल्स का उपयोग करने को कहा।
साथ हीं कहा कि इससे कार्य सरल होगा तथा प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सकेगी। सभी पदाधिकारियों को कुछ टूल्स के बारे में जानकारी भी दी गई। बैठक में अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फील्ड के सभी नामित नीलाम पत्र पदाधिकारी जुड़े थे।
108 total views, 1 views today