प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 23 सितंबर को अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार सारण जिला मुख्यालय छपरा के खनुआ नाला पर बने दुकानों को हटाने का अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। जिलाधिकारी सारण अमन समीर स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा करीमचक, मौनाचक पर अवस्थित अतिक्रमण वाले दुकानों को हर हाल में 24 सितंबर तक तुड़वाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सख्त लहजे में खनुआ नाला पर स्थित सभी छोटे बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को एक सप्ताह के अंदर हटवाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
128 total views, 1 views today