जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया उद्घघाटन

राजेंद्र स्टेडियम छपरा में जुटे 20 प्रखंड के सात सौ अधिक खिलाड़ी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय सारण जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज राजेंद्र स्टेडियम छपरा में 13 अक्टूबर को किया गया।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घघाटन सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारा का गुच्छा उड़ाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

प्रतियोगिता उद्घघाटन में शामिल 20 प्रखंड के सात सौ से अधिक खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अनुशासन एवं आपसी सद्भाव से प्रतिभागी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेल में हिस्सा ले।

मौके पर वरीय उपसमाहर्ता विशेष कार्य पदाधिकारी मनीष कुमार एवं बिहार भारोत्तोलन संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर जिला खेल पदाधिकारी मो. शमीम अंसारी ने किया।

प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि 20 प्रखंड से सात सौ से अधिक स्कूली प्रतिभागी एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबाल, क्रिकेट, हैंडबॉल, योगा, कुश्ती, वूशु, भारोत्तोलन, ताइक्वांडो, शतरंज, रग्बी, बैडमिटन प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। जो राजेंद्र स्टेडियम के अलावे विभिन्न खेल मैदान में आयोजित है। यहां उद्घाटन समारोह का संचालन संजय कुमार सिंह ने किया।

मौके पर सभी खेल संघ के सचिव एवं अध्यक्ष उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रतिनियुक्त संयोजक एवं तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह, यशपाल सिंह, गौरी शंकर, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुणाल, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुशील सिंह, निलाभ गुंजन, सूरज कुमार, सकलदीप सिंह, विकास कुमार, विनय पंडित, रूप नारायण, नीलिमा सिंह, शिवानी सिंह, रंजना कुमारी, लवली कुमारी, मृणाल कुमार, अमित कुमार गिरि, खुर्शीद आलम, कुंदन कुमार सहित अन्य शामिल थे।

इस अवसर पर 800 मीटर दौड़ में बालिका अंडर 17 में प्रथम नेहा कुमारी (अमनौर), द्वितीय काजल कुमारी (मढ़ौरा), दीपशिखा कुमारी (मशरख), बालिका अंडर 19 में प्रथम स्वाति कुमारी (अमनौर), द्वितीय मनीषा कुमारी (बनियापुर), तृतीय करीमा कुमारी (नगरा)
बालक अंडर 17 में प्रथम आदित्य कुमार (अमनौर), द्वितीय अनीश चौरसिया (बनियापुर), तृतीय मुकेश कुमार (बनियापुर), आदि।

गोला प्रक्षेपण बालिका अंडर 17 में प्रथम सुरबंदिता सिंह (छपरा), द्वितीय दूजा कुमारी (मशरख), तृतीय रूबी कुमारी, बालिका अंडर 14 में प्रथम श्वेता कुमारी, द्वितीय रीमा कुमारी, तृतीय करिश्मा कुमारी, ऊंची कूद बालिका अंडर 14 में प्रथम आराध्या कुमारी, द्वितीय अनीशा कुमारी, तृतीय मुस्कान कुमारी, बालिका अंडर 17 में
प्रथम पलक कुमारी, द्वितीय श्रेया कुमारी, आदि।

तृतीय अंतरा कुमारी, भारोत्तोलन बालक 49 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अमरनाथ कुमार, द्वितीय अमन देव, तृतीय सत्वी कुमार, बालिका 40 किलोभार वर्ग में प्रथम मानसी सिंह, द्वितीय चांसी कुमारी तथा 55 किलोग्राम भार वर्ग में दीप शिखा कुमारी तथा करिश्मा कुमारी विजयी रहे।

 106 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *