प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जिला समाहरणालय में जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा ने 15 मार्च को सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक का लोकार्पण किया।
सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक लोकार्पण के अवसर पर डीएम मीणा ने कहा कि सड़क हादसों में मौत होने का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इन हादसों को कम करने के लिए प्रत्येक सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेवारी समझने की जरूरत है।
तभी हम दुर्घटना रहित वैशाली जिला का सपना पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक समस्त वाहन उपयोगकर्ताओं को व्यवहारिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा।
इस अवसर पर डीएम ने संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नेहरू युवा केंद्र, रेडक्रॉस आदि संस्थाओं से आपसी सामंजस्य बैठाकर और विस्तार से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने ब्लड डोनेट पर चर्चा करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना के दौरान घायल को बचाने के लिए ब्लड की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। इसके लिए संगठन में वैसे व्यक्ति को चिन्हित कर एक व्हाटसप ग्रुप बनाया जाए, ताकि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अगर ब्लड की जरूरत पड़े तो तुरंत एक व्यक्ति ब्लड देने के लिए तैयार हो सकें।
सड़क सुरक्षा पर पॉकेट बुक लोकार्पण के दौरान डीएम मीणा ने रैन बसेरा संस्थान के सौजन्य से संचालित रक्षा दल संगठन के सदस्यों द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पॉकेट बुक आने वाले दिनों में वाहन चालकों के लिए बेहतर मार्गदर्शक बनेगा। इसमें वाहन चलाने वालों के लिए कई अहम जानकारी दी गई है।
इसका अवलोकन कर सुरक्षित सफर तय करने में काफी लाभदायक सिद्ध होगा। जिससे आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटना जैसी विभिषिका को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी।
156 total views, 1 views today