जिलाधिकारी ने की तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक

योजना कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अभियंता-डीएम

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 29 अक्टूबर को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागीय अभियंताओं को जिले में जारी सभी योजनाओं का कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में डीएम समीर ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को मेंटेनेंस अवधि से बाहर की मरम्मती योग्य प्रमुख सड़कों की प्राथमिकता सूची तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि सूची के अनुरूप पथों की मरम्मती के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा। कहा गया कि संपर्क विहीन बसावटों को भी प्राथमिकता सूची में शामिल किया जाना है।

पथ निर्माण विभाग की दो सड़कों को जोड़ने वाली ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों की भी सूची तैयार कर पथ निर्माण विभाग को भेजी जायेगी। पथ प्रमण्डल एवं एनएच के अभियंताओं को भी योजनाओं के क्रियान्वयन में टाइम लाइन के अनुरूप कार्य करने को कहा गया। बैठक में डीएम द्वारा पुल निर्माण निगम द्वारा बाजार समिति के जीर्णोद्धार, खैरा आरओबी, छपरा डबल डेकर परियोजना आदि की जानकारी ली गई। डबल डेकर के नीचे दोनों तरफ के लेन का पक्कीकरण कार्य एक महीने में पूरा करने का निर्देश दिया गया।

यहां भवन प्रमण्डल द्वारा मंडल कारा में कराये जा रहे कार्य, सिविल कोर्ट में लॉयर हॉल, आपूर्ति शृंखला भवन, उत्पाद कार्यालय एवं बैरक निर्माण, आईटीआई छपरा, महिला आईटीआई, अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास आदि का कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने का निर्देश दिया गया। नये समाहरणालय भवन के निर्माण के लिए भवन का डिज़ाइन को फाइनल कराकर निविदा की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

बैठक में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा पंचायत सरकार भवन एवं शिक्षा विभाग की योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं शौचालयों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। बताया गया कि एलएईओ द्वारा सारण जिला में अद्यतन 26 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिलाधिकारी ने साप्ताहिक जांच अभियान के तहत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की भी जांच कराने का निर्देश दिया। साथ हीं पीएचईडी द्वारा क्रियान्वित नल जल योजनाओं के संबंध में भी जानकारी ली गई। बैठक में विकास शाखा प्रभारी सहित सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।

 73 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *