लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 16 फरवरी को वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जिला समाहरणालय में की गई।

बैठक में जिलाधिकारी मीणा ने प्रतिनिधियों से कहा कि वे भी फील्ड में जाएं और जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों
के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव का एक स्वच्छ माहौल बनाते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वे जल्द से जल्द बीएलए की सूची उपलब्ध करा दें।

बैठक की शुरुआत में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा ने बताया कि वैशाली जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 25 लाख 99 हजार 725 है। इसके लिए जिले भर में 2559 मतदान केंद्र बनाए गए है।

बैठक में बताया गया कि 18 से 19 वर्ष तक के युवा मतदाताओं की संख्या 27 हजार 950 है। दूर दराज नौकरी करने वाले सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 6536 है, जिन्हें डाक द्वारा मत पत्र भेजा जाएगा।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को सूचना दी गई कि लोकसभा चुनाव के लिए पूरे जिला में 291 सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। उनका प्रशिक्षण भी हो चुका है। सभी सेक्टर पदाधिकारी द्वारा अपने मतदान केंद्र एवं क्षेत्र का भ्रमण कर बुनियादी सुविधाओं का आकलन किया जा रहा है।

कहा गया कि निर्वाचन संबंधी अभियान में बाल श्रमिक को नहीं लगाना है। तीनों अनुमंडल में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर कार्यरत है। मतदाताओं में जागरूकता के लिए मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन का परिचालन किया जा रहा है। विभिन्न हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कॉलेज में इलेक्टरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है।

बैठक में अपर समाहर्ता वैशाली के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा के जिला मंत्री नवीन कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार, बीएसपी के जिला संगठन सचिव रमेश रजक, जदयू के नगर अध्यक्ष राहुल कुमार, लोजपा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी, आरएलएसपी के जिला सचिव सुनील कुशवाहा आदि मौजूद थे।

 

 114 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *