पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला में 277 पैक्सों के अध्यक्ष पद एवं प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य पदों के लिये चुनाव 5 चरणों में होगा। इसी वर्ष नवंबर-दिसंबर माह में यह चुनाव होने की संभावना है।

पैक्स चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला मुख्यालय छपरा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बीते 27 सितंबर की संध्या में बैठक की। बैठक में बताया गया कि पैक्स चुनाव में जिले के 5 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि आगामी 9 अक्टूबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। इसके उपरांत 22 अक्टूबर तक दावा व आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद 25 अक्टूबर को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

जिला में बनाये जायेंगे 863 मतदान केंद्र

जिलाधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए जिला में 863 मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे। मतदान समाप्ति के उपरांत उसी दिन मतगणना भी की जायेगी। इस चुनाव के लिये सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी होंगे तथा उनके द्वारा जिलाधिकारी के अनुमोदन से सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये जाएंगे।

बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी बीडीओ को प्रखंड स्तर पर सभी आवश्यक कोषांगों का गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग का गठन जिला स्तर पर किया गया है। इसी तर्ज पर सभी प्रखंडों में भी इस कोषांग का अभी ही गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी मतपेटियों की आवश्यक मरम्मती एवं ऑयलिंग के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिये असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भारत नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

उपयुक्त मामलों में सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए भी प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक पूर्व कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

 95 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *