गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित स्काउट भवन प्रांगण में आयोजित एक समारोह मे भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली द्वारा इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला मे समाज सेवा शिविर में उत्कृष्ट सेवा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी स्काउट गाइड को जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन करते हुए धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर ज़िला पदाधिकारी मीणा ने कहा कि इतने कम उम्र में आप लोगों का कार्य अत्यंत उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा है। जिला प्रशासन हर अवसर पर आप सभी का सहयोग लेता है और आगे भी लेता रहेगा। आप सभी अपने जीवन में इसी तरह से अनुशासन के साथ कार्य करेंगे और समाज को लाभान्वित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड यूनिट को सक्रिय किया जाय, ताकि विद्यालयों के बच्चे अनुशासित होकर समाज सेवा करने को तत्पर रहे। वे जहां रहें वहां स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
कार्तिक पूर्णिमा, गंगा स्नान के अवसर पर मेला सेवा शिविर में 940 प्रतिभागी स्काउट गाइड एवं स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने अपनी सेवाएं प्रदान की। सभी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने किया।
189 total views, 1 views today