डीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले में 1 से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रसूता एवं महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने, शिशुओं, नन्हें बच्चों को बीमारी और कुपोषण से बचाने और शिशु -मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में एक अगस्त को समाहरणालय सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, चिकित्सक डॉ सेलिना टुड्डू आदि उपस्थित थे। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, चिकित्सक डॉ टुड्डू, सीडीपीओ आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर उपायुक्त चौधरी ने कहा कि मां का दूध नवजात बच्चे के लिए सर्वेत्तम आहार है। इससे नवजात को कई तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य प्रसूता व शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान के लिए जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग के कर्मियों को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने प्रखंड, पंचायत, गांव व टोला स्तर पर विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा प्रसूता व महिलाओं को जागरूक करने की बात कहीं। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह भारत के साथ विश्व के कई अन्य देशों में एक से सात अगस्त तक मनाया जाता है। प्रति वर्ष इसका अलग-अलग थीम होता है।
इस वर्ष का थीम इनऐबल ब्रेस्टफीडिंगः मेंकिंग ए डिफ्रेंनस फॉर वर्किंग पैरेंट्स है। इसी के तहत हमें प्रसूता एवं महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मां का दूध नवजात शिशु के लिए अमृत समान होता है। जन्म से लेकर छह माह तक यदि एक नवजात शिशु को मां का दूध पिलाया जाए तो मां एवं शिशु को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं नहीं होती है।
जन्म के तुरंत बाद से कराया जाने वाला स्तनपान ना सिर्फ शिशुओं को गंभीर रोगों से बचाता है, बल्कि उनके संपूर्ण विकास में सहायक होता है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी कर्मियों को अपने पोषक क्षेत्र के प्रसूता एवं महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करने, उन्हें ऐसा करने से होने वाले फायदे के बारे में बताने को कहा। साथ ही, स्तनपान कराने वाली महिलाओं का आहार क्या होना चाहिए, इस संबंध में भी उन्हें बताएं।
कहा कि आहार में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा इत्यादि संतुलित मात्रा में होना चाहिए। मौके पर महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टुड्डू ने कहा कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजात शिशुओं में मृत्यु की संभावना 20 फीसद कम हो जाती है। बच्चों के पोषण को बेहतर बनाने में गेम चेंजर हैं स्तनपान।
इस अवसर पर बच्चों का अन्नप्राशन (मुंह जुठी) कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त चौधरी ने सांकेतिक रूप से दो बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया। वहीं, गर्भवति महिलाओं के बीच गोद भराई का रस्म किया गया। कार्यशाला में सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, पिरामल फाउंडेशन के सदस्य एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के पदाधिकारी व् कर्मी आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) मेनका ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ विभिन्न प्रखंडों के गांव – गांव जाकर स्तनपान के बारे में रहिवासियों को जागरूक करेगा।
दूसरी ओर उपायुक्त ने विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर जन जागरूकता के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरूआत की। डीएसडब्ल्यूओ, सीडीपीओ, महिला पर्वेक्षिका आदि ने भी हस्ताक्षर किया।
239 total views, 1 views today