वैक्सिनेशन के लिये जिले में 7416 हेल्थ वर्कर तैनात
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। अनुमंडल पदाधिकारी चास (Subdivision Chas) शशिप्रकाश सिंह के निर्देश पर जिला स्तरीय गठित टीम के द्वारा 2 जनवरी को सभी सीएचसी (CHC) सेक्टरो का स्थल निरीक्षण कर पूरी तैयारी का जायजा लिया गया। टीम में शामिल जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार (Shakti kumar) के द्वारा सीएचसी गोमियां, बेरमो, पेटरवार एवं जरीडीह के केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया तथा व्यवस्था की समीक्षा भी किया। स्थल निरीक्षण के दौरान उपस्थित मेडिकल टीमो व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा उनके द्वारा उक्त सीएचसी सेक्टरो में कमरे, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
ज्ञातव्य हो कि पहले दौर में देश भर में 35 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जाना है। जैसा कि सर्वविदित है कि वैक्सीन को कंडीशनल अनुमोदन प्रदान किया गया है। वैक्सीनेशन के पहले दौर में कोरोना वारियर को वैक्सीन देंना है। वैक्सिनेशन के लिये जिले में 7416 हेल्थ वर्कर तैनात किए गए है। वही वेक्सिनेशन लेने वाले मरीज़ों की जानकारी भी पोर्टल पर डाल दी गई है। वैक्सिनेशन की हर स्तर पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। वैक्सीन को लाने व ले जाने सहित रखने हेतु इस्तेमाल होने हेतु फ़्रीज़ों की व्यवस्था भी पूरी हो चुकी है। एक मरीज को वैक्सीन की दो डोज़ दिया जाना है। मरीजो पर इसके असर होने में 28 दिन का वक्त लगेगा। निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रवंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग कर्मी पवन कुमार एवं अन्य शामिल थे।
291 total views, 1 views today