गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 अक्टूबर को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में किया गया। पातेपुर से भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन और जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा द्वारा हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंडों के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चे भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी, जिसमें 18 तरह के आउटडोर एवं इंडोर गेम्स शामिल किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार इंडोर गेम्स बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में कराई जा रही है। इन खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिसका आयोजन आगामी नवंबर माह में किया जाना है।
उद्घघाटन सत्र में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मीणा ने जीवन मे खेल के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास में खेलकूद की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि खेल और पढ़ाई दोनों महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी गई।
उक्त आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय वैशाली हाजीपुर के द्वारा कराया जा रहा है।
201 total views, 1 views today