प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के मरई रोड सुभाष चौक में 26 मार्च को युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उज्जवल कन्हैया तथा संचालन पातेपुर निवासी जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी पवन राज ने बिहार में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध को लेकर चर्चा करते हुए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की।
लोजपा (आर) प्रदेश महासचिव सह वैशाली जिला प्रभारी अमन तिवारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने के लिए जिला व् प्रखंड के साथ-साथ पंचायत एवं बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना होगा। प्रदेश सचिव सोनू सूद ने पार्टी में आए नए युवाओं मे अलग जोश भरने और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया।
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष उज्जवल कन्हैया, जिला कोषाध्यक्ष विशाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष बबलू, संजय सिंह, टिंकू कुमार, जिला महासचिव हिमांशु नाथ, भरत सिंह, उमेश सिंह, पुष्कर राज, उदय कुमार, विक्रम सिंह के अलावा कई प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
138 total views, 1 views today