एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को बोकारो जिला मुख्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। सभी प्रमुख स्थलों पर जिलास्तरीय अधिकारियों ने झंडोत्तोलन कर देश की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर पुरा वातावरण जन-गण-मन गीत से गुंजायमान हो गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने आवासीय कार्यालय गोपनीय शाखा में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण से पूर्व बोकारो जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने साधुवाद दी। इस दौरान उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण शामिल हुए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर यहां बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल, अर्ध सैनिक बल के जवान, गृह रक्षा वाहिनी के महिला पुरुष जवान, विभिन्न स्कूली बच्चों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपर समाहर्ता सादात अनवर ने जिला नियंत्रण कक्ष में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री अपने आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। सभी ध्वजारोहन स्थलों पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today