प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस टू एंड सीसीएस विभाग में 5 फरवरी को जिला स्तरीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाप्रबंधक (एसएमएस टू एंड सीसीएस एस के झा ने की।
आयोजित जिला स्तरीय हिंदी कार्यशाला में उपरोक्त विभाग के लगभग 30 अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।कार्यशाला का संचालन बीएसएल के राजभाषा अधिकारी अरुण कुमार, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) मानस चंद्र रजवार, सहायक प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) द्वारा किया गया।
कार्यशाला की शुरुआत में एस. एन. गुप्ता ने सभी का स्वागत किया, तत्पश्चात बीएसएल के राजभाषा अधिकारी अरुण कुमार ने हिंदी का राजभाषा के रूप में महत्व, इसकी उपयोगिता तथा संविधान में इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ हीं संसदीय राजभाषा समिति की अपेक्षाओं के अनुरूप हिंदी पत्राचार में यूनिकोड का अधिकाधिक प्रयोग करने की अपील की गयी।
कार्यशाला में हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। कार्यशाला का समापन महाप्रबंधक एसएमएस टू एंड सीसीएस राहुल तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न किया गया।
104 total views, 1 views today