झंडा मैदान में जेएसएलपीएस द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झंडा मैदान गिरिडीह में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

उक्त रोजगार मेला में गिरिडीह विधायक, गांडेय विधायक, जमुआ विधायक, जिला परिषद अध्यक्षा, सांसद प्रतिनिधि कोडरमा, निदेशक डीआरडीए व अन्य जनप्रतिनिधियों समेत जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। रोजगार मेला की शुरुआत जेएसएलपीएस के डीपीएम के द्वारा स्वागत अभिभाषण के साथ किया गया।

कार्यक्रम में गिरिडीह जिले के युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रोजगार सृजन मेला 2023 का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला के माध्यम से जिले के कई युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया, ताकि वे रोजगार प्राप्त कर अपनी जीविका का निर्वहन कर सकें और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें।

ज्ञात हो कि, गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है, ताकि जिले के हुनरमंद युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके।

इस रोजगार मेला को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां जोर शोर से चल रही थी। रोजगार मेला के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर 2 कौशल रथ बीते 5 फरवरी को विभिन्न प्रखंडों में रवाना किया गया था। जिसके द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आयोजित रोजगार मेला में अलग-अलग सेक्टर की 15 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया और जिले के युवाओं को उनके हुनर एवं योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर गिरिडीह विधायक ने कहा कि जेएसएलपीएस के द्वारा अच्छी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र में पद का नाम नहीं है। ये सुनिश्चित कराएं। रोजगार मेला कार्यक्रम में भाग लेने वाली कंपनियों द्वारा युवाओं को जॉब मुहैया कराई गई है, उनके द्वारा बच्चों की निगरानी भी की जानी चाहिए।

बच्चों के देखभाल को लेकर जेएसएलपीएस कंपनियों के संपर्क में रहे तथा इसकी निगरानी करें। उन्होंने कहा कि झारखंड माइग्रेंट सेल भी इसकी कंपनियों तथा रोजगार प्राप्त करने वाले बच्चों की जानकारी उपलब्ध कराई जाय, ताकि बच्चों की निगरानी हो सकें।

गांडेय विधायक ने कहा कि जेएसएलपीएस द्वारा एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की गई है। जिसकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

जमुआ विधायक ने कहा कि रोजगार मेला से युवाओं में खासा उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए, ताकि जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि कम से कम एक साल तक कंपनियों द्वारा रोजगार मुहैया कराए गए बच्चों की देखरेख की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के तहत लाखो युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है। रोजगार सृजन के द्वारा भी युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। अभी तक 2000 से अधिक युवाओं का निबंधन हो चुका है। आगे की प्रक्रिया भी जारी है।

सांसद प्रतिनिधि कोडरमा ने कहा कि इस कार्य के लिए वे जेएसएलपीएस को साधुवाद देते हैं। उम्मीद करते हैं कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होनी चाहिए, जिससे जिले के युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

निदेशक डीआरडीए ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके।

जिससे कि उनका भविष्य बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनको रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।

रोजगार मेला में सांकेतिक रूप से 6 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जिसमें ज्योति कुमारी, संजय रविदास, अंजली कुमारी, इकबाल अंसारी, विपुल हंसदा और दिलीप कुमार यादव शामिल हैं। रोजगार मेला कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जेएसएलपीएस के अधिकारी आदित्य कुमार के द्वारा किया गया।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *