जिला स्तरीय बाल संरक्षण सलाहकार समिति की बैठक

वर्ल्ड विजन के सहयोग से मेरा शरीर, मेरा अधिकार की जानकारी छात्रों को देने का निर्देश

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड के तत्वावधान में जिला स्तरीय बाल संरक्षण सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बाल संरक्षण किसी एक की नहीं यह सामाजिक जिम्मेदारी है।

उपायुक्त चौधरी ने कहा कि सभी विद्यालयों में वर्ल्ड विजन के सहयोग से मेरा शरीर, मेरा अधिकार की जानकारी सभी छात्र एवं छात्राओं को देने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया।

उन्होंने चाइल्ड लाइन द्वारा नशा करने वाले बच्चों को हॉट स्पॉट चिन्हित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण एवं ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को कार्यान्वित करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा होटल या अन्य प्रतिष्ठान में कार्य न करे, इसके लिए आवश्यक है कि उनके अभिभावक को समझाया जाय। बच्चों को शिक्षा इस प्रकार दें कि अपने अभिभावक को जागरूक कर सके।

उन्होंने कहा कि ड्राप आउट से निपटने में स्थानीय रहिवासियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। किसी भी विषम परिस्थितियों से बच्चों को बचाना हमारा लक्ष्य है। उसे शिक्षा से जोड़ा जाएगा, ताकि अपना बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।

उपायुक्त चौधरी ने बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर बनाया गया रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन को काफी सराहा। उपायुक्त ने कहा कि उक्त रेलवे स्टेशन के अधिकारी एवं कर्मी कार्यो के लिए ले जाये जा रहे बच्चे, कुछ बच्चे जो भटक जाते हो या किन्ही के द्वारा ले जाया जाना को रिकवरी करना काफी सराहनीय है।

ऐसे सभी बच्चों का डेटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त में यह भी कहा कि प्रशासन की टीम बहुत बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है। उम्मीद है और भी बेहतर तरीके से टीम भावना से कार्य करेंगे।

उपायुक्त चौधरी ने बताया कि पीस वर्ड सोसायटी चिलगड्डा एवं मानव सेवा आश्रम सेक्टर 5 उक्त दोनों संस्थाओं में 7 से 11 वर्ष एवं 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लड़कों एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग बाल गृह का संचालन हो रहा है, जिसका गंभीरता से जारी रखने को कहा।

उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने 1098 नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार एवं इसके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के प्रति जन जागरूकता करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि बाल संरक्षण हेतु आवश्यक सहयोग मिलता रहेगा।

इसके लिए व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, बोकारो रेलवे स्टेशन के प्रबंधक हलधर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डॉक्टर एन.पी. सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा, संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

 165 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *