बालक एवं बालिका वर्ग के कुल 14 टीमें भाग ली-डीएसओ
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 दिसंबर को बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) के सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिंग सेंटर मैदान में किया गया। यह प्रतियोगिता 16 से 18 दिसंबर तक चलेगा। प्रतियोगिता का उद्घघाटन धनबाद सांसद प्रतिनिधि आर. एन. ओझा एवं जिला खेल पदाधिकारी मारकश हेंब्रम ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मार कर उक्त प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के कुल 14 टीम भाग ले रही है, जिसमें सभी प्रखंडो से बालक वर्ग के नौ एवं बालिका वर्ग के कुल पांच टीमें भाग ले रही है।
यहां आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि ओझा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में देशभर में झारखंड का नाम है। आप भी मेहनत करे तो एक दिन मंजिल अवश्य मिलेगी। जिला खेल पदाधिकारी मारकश हेम्ब्रम ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन का उद्घघाटन मैच गोमियां प्रखंड बनाम चंदनकियारी के बीच खेला गया, जिसमें गोमियां टीम की ओर से राजु कुमार ने 24 वें मिनट में एकमात्र गोल दाग कर टीम को विजय दिलाया।
दूसरे मैच में पेटरवार की टीम ने बेरमो प्रखंड की टीम को टाई ब्रेकर में 4-2 गोल के अंतर से पराजित किया। बालिका वर्ग के मैच में कसमार की टीम ने नावाडीह प्रखंड की टीम को 2-0 गोल से पराजित किया। बालक वर्ग के एक अन्य मैच में चास प्रखंड की टीम ने जरीडीह प्रखंड को एकमात्र गोल से पराजित किया।
टीम की ओर से एकमात्र गोल प्रदीप हेम्ब्रम ने खेल के 19 वें मिनट पर किया। बालक वर्ग के मैच में चंद्रपुरा की टीम ने कसमार टीम को टाई ब्रेकर में पराजित किया। मैच का संचालन रेफरी संजय मोदी, मनोज कुमार महतो, मुरलीधर महतो, विश्वनाथ महतो, सुनील महतो व मनोज कुमार ने किया।
298 total views, 3 views today