उपायुक्त ने विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district Deputy Commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की उपस्थिति में 15 दिसंबर को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स कुमैठा स्टेडियम, देवघर में पर्यटन, कला-सांस्कृतिक, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री (CM) आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 का समापन किया गया।
इससे पूर्व फाइनल मुकाबला में खेल रही मोहनपुर एवं करौं टीम के खिलाड़ियों से सभी मुख्य अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त कर उपायुक्त द्वारा फुटबॉल को किक कर खेल की शुरुआत की गई।
मौके पर उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोंच है कि पंचायत स्तरीय प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करना। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि आगे भी प्रमंडल व राज्य स्तर की प्रतियोगिता में देवघर जिले की टीम विजेता बनकर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के विकास को लेकर कृत्संकल्पित है। मेरा आग्रह होगा कि खेल भावना के साथ अपने प्रदर्शन को बेहतर करें।
उन्होंने विजेता टीम मोहनपुर को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि खेल में एक टीम की जीत एक टीम की हार होती है। इससे मायूस न हो, बल्कि इसे अनुशासित तरीके से खेलते हुए एक उदाहरण पेश करें। स्टेडियम में हो रहे फुटबॉल मैच के आयोजन पर उपायुक्त ने कहा कि अच्छी बात है कि इस तरह के आयोजन यहां हो रहे हैं। आप सभी को इसका फायदा मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है। उन्होंने सभी टीम के खिलाड़ियों के अलावा प्रतियोगिता में सफल हुए टीम के खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। पुलिस अधीक्षक सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अपने अंदर खेल भावना को बनाये रखने की बात कही, ताकि खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपने अंदर अनुशासन को बनाये रखें।
ज्ञात हो कि फाइनल प्रतियोगिता में मोहनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करौं की टीम को 6-0 से पराजित किया। वही महिला वर्ग में केवल एक ही मोहनपुर की टीम पहुँची, जिसे विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता दोनों टीम अब दुमका में आयोजित 18 से 20 दिसम्बर को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा विजेता टीम मोहनपुर को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला विजेता टीम को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। उप विजेता टीम को अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, फुटबॉल के कोच अंजुलुस तिर्की, दीपक कुमार, आलोक कुमार, रूपेश कुमार, राहुल राय, राहुल साह, नितेश पंडित, स्टेडियम प्रबंधक कुंदन साहू, बिनोद पासवान, साहेबराम, राजेन्द्र, प्रेमलाल, लखींद्र, आशुतोष आदि उपस्थित थे।
333 total views, 1 views today