उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) समाहरणालय में 6 मार्च को जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति कि त्रैमासिक समिक्षा बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों के साथ आयोजित किया गया। समीक्षात्मक बैठक में 40 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो वाले बैंक जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 5 प्रतिशत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 32.29 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक 21.27 प्रतिशत, आईडीबीआई 19.42 प्रतिशत, इंडस इंड 5.05 प्रतिशत एवं कोटक महिंद्रा बैंक 4.87 प्रतिशत ही रहा जो की राज्य एवं ज़िले के औसत से बहुत कम है।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपरोक्त सभी बैंको को सीडी रेशियो मे सुधार लाने का निर्देश दिया। वार्षिक साख योजना के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया 22.57 प्रतिशत, यूको बैंक 17.50 प्रतिशत, इंडस इंड बैंक 19.83 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 5.89 प्रतिशत, उत्कर्ष स्माल फ़ाइनेंस बैंक 16.77 प्रतिशत, उज्जीवन स्माल फ़ाइनेंस बैंक 24.05 प्रतिशत दिसम्बर तक लक्ष्य के सापेक्ष में रहा जो अत्यंत निराशाजनक है। इस संदर्भ में इन सभी बैंक को मार्च 2021 तक लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। उन्होंने मत्स्य व डेयरी के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण कैंप लगाकर प्राथमिकता के आधार पर देने का निर्देश दिया। साथ ही ज़िला मत्स्य कार्यालय, ज़िला गव्य विकास कार्यालय, दुग्ध सहकारी समिति एवं ज़िला पशुपालन कार्यलाय द्वारा बैंको को भेजे गए आवेदनो का भी निष्पादन तुरंत करने को कहा।
बैठक में पीएम स्वनिधि योजना के तहत सभी वेंडरों को ऋण बैंक त्वरित निष्पादन करे एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी बैंको के द्वारा तेरह मार्च को कैंप लगाकर ऋण वितरित करने का निर्देश दिया। अग्रणी ज़िला प्रबंधक पी के सिंह ने सभी बैंकों के ज़िला समन्वयक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ ज़िले के सभी लोगो तक पहुँचाने का निर्देश दिया। नाबार्ड के डीडीएम जयंत विष्णु ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फ़ंड एवं एफपीओ को प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग कि वृद्धि से सीडी रेशियो में बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया। साथ ही पीएम किसान के लाभूकों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण देकर लाभ पहूँचाने को कहा। मौके पर वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) प्रियंका कौशिक, ज़ीएम डीआईसी विनय कुमार मल्लिक, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, औसेफा के निदेशक देव कुमार एवं सभी बैंकों के ज़िला समन्वयक एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
290 total views, 1 views today