प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह(झारखंड)। गिरिडीह जिला उपायुक्त (Giridih district deputy commissioner) की अध्यक्षता में 15 दिसंबर को जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कई योजनाओं को लेकर उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए संभाव्यता युक्त साख योजना(पीएलपी) का विमोचन समाहरणालय सभागार में किया गया। वहीं बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को मिशन मोड में कार्य करते हुए लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया। वहीं सिडी रेशियो को बढ़ाने तथा विभिन्न योजनाओं में वंचित लाभुकों को शत-प्रतिशत केसीसी से आच्छादित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
उपायुक्त ने कहा कि बेहतर कार्य योजना बनाई जाय, ताकि उनका उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। साथ हीं कल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने का सही माध्यम बनें तथा निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करें।
231 total views, 1 views today