कैंप कोर्ट में पंहुचे बरलंगा से कसमार पथ निर्माण के रैयत
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बरलंगा से कसमार तक पथ निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहित मौजा के हितबद्ध रैयतों के भूमि संबंधी विवादों के निपटारा हेतु 13 मई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कैंप कोर्ट में मुख्य रूप से ज़िला भू-अर्जन कार्यालय के जिला पदाधिकारी द्वारिका बैठा, कसमार अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा मौजूद थे। कैंप कोर्ट में बगदा और पिरगुल गांवों के रैयत शामिल हुए। जिसमें संबंधित भूमि के दस्तावेजों का जांच किया गया। कई मामलों निपटारा भी किया गया।
इस अवसर पर बोकारो जिला भु-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा ने बताया कि आपसी विवाद को पंचायत में बैठकर सुलझाया जा सकता है। कहा कि यहां जो भी विवादित भूमि है, उसका खतियान, रजिस्ट्री डीड, पर्चा के साथ अद्यतन आनलाईन रसीद जमा करें।
साथ हीं जमीन का मुआवजा भुगतान प्राप्त कर सकते हैं, ताकि निर्माण कार्य में प्रगति जल्दी मिले। इसलिए कोर्ट लगाया जाता है, ताकि रैयतों को समय पर भुगतान मिल सके। जिला पदाधिकारी बैठा ने कहा कि आपसी विवाद में सड़क निर्माण में बाधा नहीं पहुंचाए।
उन्होंने बताया कि बेवजह विवाद करने वाले रैयतों का मुआवजा राशि संबंधित कोषागार में जमा करा दिया जायेगा। इसलिए अपने कागजातों को समय पर जमा कर भुगतान लेने का काम करेंगे। सीओ कसमार सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अंचल द्वारा रैयतों का जमीन का जो मामला आएगा उसका समाधान तुरंत करा दिया जायगा।
मौके भू-अर्जन प्रधान सहायक रूपेश कुमार, अमीन, अनुज कुमार सरोज कुमार संवेदक के ओर से नरेंद्र पांडेय, विकास कुमार, सौरव कुमार समेत दर्जनों रैयत मौजूद थे।
84 total views, 1 views today