नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य विभाग भारत सरकार अर्जुन मुंडा 17 अप्रैल को बोकारो जिला (Bokaro district) समाहरणालय सभागार में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए।
केंद्रीय मंत्री ने बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ नीति आयोग के तहत निर्धारित विभिन्न आयाम के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। मौके पर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह उपस्थित थे।
बैठक (Meeting) में उपस्थित उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने केंद्रीय मंत्री को क्रमवार स्वास्थ्य-पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, बुनियादी ढ़ांचा एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य, आंकांक्षी जिलों में जिले का कंपोजिट स्कोर एवं डेल्टा रेंक के संबंध में बताया।
स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्य व योजना से भी मंत्री को अवगत कराया। बताया कि संस्थागत प्रसव के मामले में जिले का प्रदर्शन 102.74 प्रतिशत है। आंगनबाड़ी केंद्रों को माडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को रखा जा रहा है, ताकि इस क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य पोषण सेवा मुहैया हो। आंगनबाड़ी केंद्रों में 45 खाद्य पदार्थों से निर्मित रेडी टू ईट पैकेट की आपूर्ति की जा रही है, जिससे बच्चों को बेहतर पोषण मिल सके।
कुपोषित बच्चों को भी कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कर उन्हें कुपोषण मुक्त किया जा रहा है। वर्तमान में कुपोषण उपचार केंद्रों को अपग्रेड भी किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण में भी जिले का प्रदर्शन बेहतर है। अब तक कुल 25,51,875 लोगों को टीका लगाया गया है।
कहा गया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला विभिन्न कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह क्रम जारी है। छात्रों का प्राथमिक से अपर प्राथमिक विद्यालयों में ट्रांजिशन का प्रतिशत रेट वर्तमान में 91 फीसद है, इस वर्ष 100 फीसद तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
अपर प्राथमिक से सेकेंडरी विद्यालयों में ट्रांजिशन रेट वर्तमान में 88 फीसद है, इस वर्ष 95 फीसद तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। कोविड काल में ई-पाठशाला के माध्यम से कक्षाएं संचालित की गई है। वर्तमान में 261 स्मार्ट क्लास एवं टैब लैब है। जिसे और बढ़ाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है।
समीक्षा क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वास्थ्य, समाज कल्याण (पोषण) एवं शिक्षा विभाग के कार्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। तीनों विभाग को अधिकारियों/कर्मियों को अंतर विभागीय बैठक कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीति तैयार कर काम करना चाहिए। लक्ष्य प्राप्त नहीं होने की जड़ क्या है, इसका पता लगाना चाहिए। उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों व शिक्षकों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली।
साथ ही विद्यालयों में 24 घंटे बिजली, शुद्ध पेयजल जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने, अधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल को चैलेंज के रूप में लेते हुए और ज्यादा काम करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के निर्धारित मापदंडों में बोकारो जिला का प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन इसे और अच्छा करना है।
केंद्रीय मंत्री ने कृषि – जल संसाधन, बुनियादी ढ़ांचा एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत जिले के प्रदर्शन की समीक्षा की। कृषि जल संसाधन की समीक्षा क्रम में उन्होंने भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री योजना के संबंध में बताया।
कहा कि आने वाली नई पीढ़ी के लिए देश की आजादी के 75 वी. वर्षगांठ पर देश के सभी जिलों में 75 अमृत सरोवर तैयार करने का लक्ष्य है। यह आकार में काफी बड़े होंगे, जिससे भू जल स्तर को रिचार्ज करने में काफी सहयोग होगा।
उन्होंने उपायुक्त समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। इस कार्य में स्थानीय सांसद सहयोग करेंगे। वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत जिले में स्वयं सहायता समूहों के संबंध में मंत्री ने जानकारी ली।
झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा समूहों के माध्यम से सखी दीदीओ को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर किए गए कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिले के 34 फीसद घरों तक सीधे नल से जल पहुंचाने के कार्य में जिला राज्य में तीसरे स्थान पर रहने पर प्रसन्नता जताई।
समीक्षा बैठक क्रम में केंद्रीय मंत्री मुंडा ने जिले के जन जातीय समाज को उनके जीवनशैली/संस्कृति को देखते हुए सामूदायिक वन अधिकार पट्टा, वन उत्पादों का डाक्यूमेंटेशन आदि समाज को सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया।
उन्होंने उपायुक्त को जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी के माध्यम से इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। केंद्रीय मंत्री मुंडा ने चास एवं पेटरवार प्रखंड से पहुंची स्वयं सहायता समूहों के दीदीओं से क्रमवार संवाद किया। उनके द्वारा बैंक से लिए गए ऋण, काम व आमदनी के संबंध में चर्चा की।
मंत्री ने नंदनी आजिविका स्वयं सहायता समूह कसमार व हरी ओम आजिविका स्वयं सहायता समूह के दीदीओं किरण देवी, कांति देवी, टुन्नू देवी, रेखाबाला देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी आदि से संवाद किया। उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए।
दीदीओं ने समूह से जुड़कर आर्थिक स्वलंबन के संबंध में अपनी बात रखीं। कहा कि कैसे वह मुर्गी पालन, गाय पालन, बत्तख पालन, मसरूम पालन, बकरी पालन आदि से हजारों रूपये कमा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने चास नगर निगम द्वारा कैंप टू में बनाएं गए अमृत पार्क का भी निरीक्षण किया। पार्क देख मंत्री व् सांसद सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने किया। जबकि, धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता सादात अनवर ने किया।
मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ अभय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलन आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, आदि।
जिला कल्याण पदाधिकारी रवि शंकर मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today