ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला ग्राम सभा मंच द्वारा 9 फरवरी को जिला के हद में तेनुघाट स्थित अतिथि गृह में बैठक किया गया। अध्यक्षता ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की।
उक्त बैठक में कहा गया कि बोकारो जिला के वनाधिकार अधिनियम 2006 नियम 2008 के संशोधन नियम 2012 के तहत बोकारो में लगभग 200 गांव के रहिवासी सामुदायिक और हजारों व्यक्ति अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति बेरमो तेनुघाट को जमा किया गया है।
कहा गया कि इसके विरोध में कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन अभी तक लंबित दावों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार द्वारा अबुआ वीर दिसोम अभियान के तहत नोटिफिकेशन भी जारी किया और सभी जिला उपायुक्त को जल्द लंबीत दावों का निपटारा हेतु भेजा गया, लेकिन अभी तक सरकार के निर्देश को भी विभागीय कर्मचारी और पदाधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले बैठक के समय तक अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो समिति द्वारा कार्यालय में तालाबंदी करने का काम किया जायेगा।
बैठक में ग्राम सभा बोकारो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सीताराम किस्कू, मोतीलाल बेसरा, आशा हांसदा, जगन्नाथ मरांडी, निर्मला देवी, बाबूलाल हांसदा, नंदू करमाली, ऋतिक मुर्मू, महावीर किस्कू, करमचंद मांझी, तोपी हांसदा, दीनाराम हांसदा, चमन हांसदा, सोहन हांसदा, पुरन सोरेन, देवीलाल बास्के आदि मौजूद थे।
109 total views, 1 views today