प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो के जिला शिक्षा अधीक्षक प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए 6 मई को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैनाटांड़ पहुंचे। शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षक पर लगे गंभीर आरोपों की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के साड़म के नैनाटांड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बीते 3 मई को स्कूल के शिक्षक कुंजलाल राम द्वारा कुछ छात्राओं के साथ गलत व्यवहार एवं गलत तरीके से छूने का मामला प्रकाश में आया। दूसरे दिन 4 मई रविवार होने के कारण मामला शांत रहा।
बताया जाता है कि 5 मई को पीड़ित छात्राओं के अभिभावक इस बात को लेकर विधालय पहुंचे और अपना विरोध दर्ज करते हुए स्कूल की प्राचार्य से आरोपी शिक्षक को हटाने की बात कही। वहीं छात्राओं ने बताया कि उनके साथ उक्त शिक्षक द्वारा गलत व्यवहार किया जाता है और उनकी मां का मोबाइल नंबर भी उक्त शिक्षक द्वारा मांगा जाता है।
बताया जाता है कि उक्त आरोप को लेकर शिक्षक द्वारा माफी मांगी गई, किंतु छात्राओं ने शिक्षक को चप्पल से पिटाई कर दी। मामला बोकारो के जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे के संज्ञान में आते ही 6 मई को वे विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बारी-बारी से स्कूल के शिक्षकों, प्राचार्य एवं उक्त छात्राओं के अभिभावको के साथ बात कर घटना की पूरी जानकारी ली। वही इस घटना के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक चौबे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
98 total views, 98 views today