बज्रगृह की सुरक्षा को लेकर की गयी है अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव की मतदान सफलता पूर्वक संपन्न होने बाद कृषि बाजार समिति चास में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है। जिसका 5 नवंबर की देर रात बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह द्वारा ब्रजगृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त सिंह ने बताया कि कृषि बाजार समिति चास में ब्रजगृह की सुरक्षा हेतु अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। ब्रजगृह की सुरक्षा सीआईएसएफ जवानों के जिम्मे है। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन सहित अन्य उपस्थित थे।
एसपी सक्सेना/
174 total views, 1 views today