एस.पी.सक्सेना/बोकारो (Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव के सफल संचालन को लेकर 11 अक्टूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह सहित वरीय अधिकारियों ने सेक्टर-3/D स्थित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अधिकारीयों के आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सिंह ने आगामी 03 नवम्बर को बेरमो विधानसभा उपचुनाव में प्रयोग होने वाले सभी सामग्रियों के संबंध में जानकारी ली तथा जो आवश्यक सामग्री उपलब्ध नही है उसकी सूची बनाकर उप निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने की बात कही। ताकि ससमय राज्य निर्वाचन आयोग से उक्त सामग्री की मांग की जा सके। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, चास के अनुमंडल पदाधिकारी शशिप्रकाश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today