एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर 31 जुलाई को बोकारो जिला समाहरणालय परिसर से एलईडी जागरूकता वैन को रवाना किया गया। जिला उपायुक्त (डीसी) तथा अपर समाहर्ता (एसी) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वैन को रवाना किया।
इस अवसर पर उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरूआत की है। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। कहा कि इस योजना के तहत बोकारो जिले के 5 लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है। इसके लिए आगामी 3 से 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालयों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगेगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप महिलाएं जुड़ें। इसके लिए जागरूकता व् पात्रता की जानकारी के लिए एलईडी जागरूकता वैन को रवाना किया गया है। कहा कि यह रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर योजना के प्रति आमजनों को जागरूक करेगी। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राज्य योजनान्तर्गत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके तहत लाभुकों को प्रतिमाह ₹ 1,000/- की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक विभाग द्वारा बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट की जाएगी।
162 total views, 1 views today