प्रहरी संवाददाता/बोकारो। विभागीय निर्देश के आलोक में बोकारो जिले में आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक एमडीए कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलान्तर्गत अन्तर्विभागीय सहयोग हेतु प्रथम जिला समन्वय समिति की बैठक उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री की अध्यक्षता में 28 जनवरी को आयोजित किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला भीबीडी पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ अभिषेक पॉल, एनटीडी विश्व स्वास्थ्य संगठन मो कलाम खान, पीसीआई सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ, बोकारो जेनरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी, आदि।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के चिकित्सा पदाधिकारी तथा कार्यक्रम में संलग्न एनजीओ, एनसीसी के पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सलाहकार भीबीडी, जिला सहिया समन्वयक, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एमडीए में निम्नांकित विभागों की अहम भूमिका होगी, जिनके प्रतिनिधियों को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया। जिसमें महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल संसाधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, पंचायती राज विभाग, आदि।
ग्रामीण विकास विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग, नगर निगम, चास, नगर विकास एवं आवास विभाग, पथ निर्माण विभाग, श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं सुवा कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेन्स विभाग, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग शामिल है।
बैठक में बताया गया कि आगामी 10 फरवरी को एमडीए बुथ पर तथा 11 से 25 फरवरी तक घर घर घुमकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा।
बैठक में जिला भीबीडी पदाधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम मनाया जाना है। इसे लेकर आगामी 10 फरवरी को एमडीए बुथ पर तथा 11 से 25 फरवरी तक घर घर घुमकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा।
जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहिया एवं अन्य दवा प्रशासक घर-घर जाकर लक्षित जनसंख्या को डीईसी+एलबेंडाजोल की एकल खुराक खिलायेंगे, ताकि शत प्रतिशत लक्षित जनसंख्या को दवा का सेवन कराया जा सके। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा गर्भवती महिला, अत्यन्त वृद्ध तथा गम्भीर रुप से बीमार को छोड़कर शेष सभी को दवा खिलाना हैं। दवा खाली पेट नही खिलाना है।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन हेतु कार्ययोजना बनायी गई है। इसके तहत बोकारो जिले के 24,73,041 लक्षित जनसंख्या को डीईसी+एलबेंडाजोल की एकल खुराक खिलाने की व्यवस्था की गई है।
माईकिंग, बैनर, पोस्टर इत्यादि के माध्यम से जिले के हाट तथा बाजार में कार्यक्रम से संबंधित जन समुदाय को जागरुक किया जा रहा है। जिला स्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर, स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर एवं ग्राम स्तर पर सांसद, विधायक, पारिवारिक सदस्य, गणमान्य नागरिक से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उद्घाटन की व्यवस्था की जा रही है।
106 total views, 1 views today