एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला सहकारिता पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्र तथा प्रगतिशील किसान के साथ धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक 14 दिसंबर को बोकारो के जिला कृषि कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्र तथा प्रगतिशील किसान के साथ धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक जिला कृषि कार्यालय के सभागार में हुई। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों को सूचित किया गया कि 15 दिसंबर से बोकारो जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ हो रहा है।
सभी को निर्देश दिया गया कि सभी कृषक जो अपना धान बेचना चाहते है, उन्हें जागरूक करें कि वे अपना धान अपने नजदिकी पैक्स में ही जाकर विक्रय करें। किसी भी परिस्थिति में बिचौलिया अथवा राज्य के बाहर से आने वाले व्यापारी को कम दाम पर इसका विक्रय नहीं करें। कहा गया कि सरकार द्वारा प्रति क्विंटल ₹ 2400 की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है, जिस दर पर धान की खरीद की जाएगी।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को ई-उर्पाजन पर निबंधन की विस्तृत जानकारी दी एवं निबंधन फार्म उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया कि किसानों से यह फार्म भरवाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित अंचल कार्यालय में इसे जमा करेंगे। जहाँ से सत्यापन के पश्चात् जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा इसकी इन्ट्री ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जाएगा।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, बोकारो सह-परियोजना निदेशक आत्मा ने आश्वस्त किया कि कृषि विभाग के सभी कर्मी धान अधिप्राप्ति योजना को सफल करने में अपना पुरा योगदान देंगे। बैठक के दौरान सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, चास एवं कसमार, कृषि विभाग के कर्मी एवं जिले के सभी बीटीएम/एटीएम/कृषक मित्र/प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
65 total views, 1 views today