दिल्ली किसान आंदोलन के चर्चित किसान नेता, महासभा के राज्य अध्यक्ष, सचिव भाग लेंगे
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। किसान महासभा के सदस्यता अभियान में तेजी लाकर 3 हजार सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त करने, आगामी 22 मई को समस्तीपुर (Samastipur) के बाजपुर जेल चौक के पास आहूत अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सम्मेलन में ताजपुर प्रखंड के चिंहित 70 किसानों को भाग लेने, आदि।
संघर्ष कोष संग्रह करने, किसानों की बैठक करने, चकहैदर हौदा का रजिस्टर टू गायब होने के खिलाफ जून प्रथम सप्ताह से अनशन आंदोलन शुरू करने समेत अन्य सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय 13 मई को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के मोतीपुर में संपन्न किसान महासभा के प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। यहां किसान रवींद्र प्रसाद सिंह, ललन दास, वासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह समेत अन्य किसानों ने भाग लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
बतौर अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर प्रखंड के किसानों की दयनीय स्थिति है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, कोरोना, अतिवृष्टि ने किसानों की कमर को तोड़ दिया है। रात दिन खेत में मेहनत करने के बाबजूद उनका जीवन- यापन दूभर है। वे केसीसी, समूह एवं महाजनी कर्ज के शिकार हैं। उनका उत्पाद सही कीमत पर नहीं बिक रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी तक गेहूं का सरकार (Government) द्वारा क्रय केंद्र नहीं खोला गया है। अखिल भारतीय किसान महासभा किसानों के प्रतिनिधि संगठन है।
उन्होंने किसानों की बहुलता वाले इस प्रखंड में किसान महासभा का सदस्य संख्या बढ़ाकर संगठन का नेटवर्क फैलाकर एमएसपी लागू करने, नि: शुल्क खाद- बीज- बिजली- पानी- कृषि यंत्र देने समेत किसानों के सभी प्रकार का लोन माफ करने, सभी किसानों को केसीसी देने आदि को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किसानों से किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधित में ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला सम्मेलन में दिल्ली किसान आंदोलन के चर्चित किसान नेता राजाराम सिंह, महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव, राज्य सचिव रामाधार सिंह समेत अन्य कई किसान नेता भाग लेंगे। सिंह ने प्रखंड के किसानों से जिला सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने की अपील की।
485 total views, 1 views today