प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव पी के सिन्हा ने 18 जून को एक भेंट में बताया कि 19 जून को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित प्रेस क्लब में महासभा की बोकारो जिला समिति की बैठक होना तय है।
सिन्हा ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सी बी सहाय खास तौर से उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश के कई पदाधिकारी भी शामिल होगें।
उन्होंने बताया कि कायस्थ महासभा का बोकारो जिला के नवनिर्वाचित कमेटी की यह पहली बैठक है। जहां प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही बोकारो जिला के पंचायत चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कायस्थ समाज के उत्थान और विकास के लिए मजबूत और सशक्त संगठन बनाने पर जोर देना है। उन्होंने कहा कि बैठक में बोकारो जिला कायस्थ महासभा समिति का विस्तार भी किया जाएगा।
176 total views, 1 views today