जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक

बदलते खानपान के अनुरूप फलों व् सब्जियों की खेती के लिये किसानों को करें प्रेरित-डीएम

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में 3 सितम्बर को जिला मुख्यालय छपरा स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में धान की रोपनी शत प्रतिशत हुई है। उन्होंने बताया कि बीते अगस्त माह में जिले में मात्र 183 मिलिमीटर बारिश हुई। जिला में अगस्त माह तक कुल वर्षापात सामान्य औसत का लगभग 50 प्रतिशत हुआ है।

बैठक में नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सारण जिला के हद में छपरा, मढ़ौरा एवं एकमा नहर प्रणाली में अभी टेल एंड तक पानी पहुंच रहा है। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग ने बैठक में जानकारी दी कि जिला में अद्यतन 128 नलकूप क्रियाशील हैं। 23 अन्य नलकूप विद्युत दोष के कारण बंद है।

बैठक में जिलाधिकारी समीर ने इन नलकूपों को क्रियाशील करने के लिए टाइम लाइन निर्धारित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीएम किसान सम्मान योजना के तहत सभी लंबित आवेदनों की जांच कर निष्पादन का भी निर्देश दिया। बैठक में डीएम समीर ने रहिवासियों के खानपान व्यवहार में बदलाव को देखते हुये मांग के अनुरूप नये प्रकार के फलों एवं सब्जियों की खेती के लिए किसानों को जागरूक करने का निर्देश सहायक निदेशक उद्यान को दिया।

इसके लिये किसानों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए। सहायक निदेशक उद्यान ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, अंजीर, नारियल आदि फलों तथा अनुरूप सब्जियों के उत्पादन के लिये विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप किसानों से आवेदन लिया जा रहा है। क्लस्टर बागबानी योजना के तहत 25 एकड़ क्षेत्र में गेंदा फूल की खेती के लिये तरैया प्रखंड के चंचलिया तथा नींबू की खेती के लिये मशरख प्रखंड के गंगौली में किसानों का चयन किया गया है।

जिले में स्थित 889 जलाशयों में से हुई 800 जलाशयों की बंदोबस्ती

बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थित 889 जलाशयों में से 800 जलाशयों में जलकरों की बंदोबस्ती की गई है।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन/नहर प्रमंडल, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *