एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले (Bokaro district) के किसानों को अनुदानित दर पर खरीफ़ मौसम में बीज उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार (State government) के निर्देश पर 22 मई को संयुक्त कृषि भवन बोकारो से जिले के सभी प्रखंडो के सभी पंचायतो के किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि जागरूकता रथ को को रवाना किया गया। जागरूकता रथ को जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे जिले के किसान भाई लाभान्वित हो सके। साथ हीं जिले के विभिन्न पैक्स सेंटरो से अनुदानित दर पर बीज प्राप्त कर सके।
इससे समय पर बिना किसी हेराफेरी के किसानों को बीज उपलब्ध हो जाएगा। उक्त जागरूकता रथ जिले में 15 दिनों तक सभी प्रखंडो में किसानों को जागरूक करेंगी। जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि कृषि जागरूकता रथ किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि समय पर बारिश नहीं होने के कारण कृषि से दूर हो रहे युवा किसानों के लिए कृषि जागरूकता रथ एक उम्मीद की किरण बनेगा। जिला कृषि पदाधिकारी मिश्रा ने बताया कि खरीफ मौसम में किसानों को मिलने वाली बीज सामग्रियों की सुविधाओं से संबंधित जानकारी जागरूकता रथ के द्वारा दी जाएगी। साथ ही किसानों को सरकार की कृषि आधारित योजना की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति में भी राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को अनुदानित दर पर ससमय बीज उपलब्ध हो सके।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से खरीफ फसल की बुआई के लिए धान के बीज का वितरण अनुदानित दर पर किया जा रहा है। किसान बीज प्राप्ति हेतु प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक से टोकन प्राप्त कर कृषक मित्र से अनुशंसा के बाद पैक्स सेंटर में जाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। जागरूकता रथ रवानगी के दौरान कृषि निरीक्षक मनबहाल टोप्पो, उप परियोजना निदेशक लुटबरण महतो, राजन कुमार मिश्रा, कार्यालय सहायक अजनन्द प्रसाद, उद्यान सेवक मनोज कुमार सहित जिले के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक उपस्थित थे।
451 total views, 1 views today