संतोष कुमार /वैशाली बिहार। जिला प्रशासन वैशाली ने कोरोना से जूझने की रफ्तार तेज कर दी है। जिलाधिकारी ने एक अहम सूची तैयार की है जो जिले के सभी श्मशान स्थलों की है। उसकी समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita Singh) ने मंगलवार को जूम ऑन लाईन (Zoom Online) पर अधिकारियों से गम्भीर संवाद किया और विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा किया। फिर जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए। जिसके तहत सभी अंचलों से उनके क्षेत्र की सूची ली गई। साथ ही स्थलों से जुड़ी कोई समस्या हो तो उसके निपटारे की गति तेज करने की वायदे भी शुरू करने को कहा। साथ ही जल्द ही निपटाने की भी बात है। जिलाधिकारी सिंह ने श्मशान घाटों के प्रबन्धन की गहन समीक्षा की। जिसके तहत सभी तीनों अनुमंडलों के अधिकारियों के साथ सभी सी ओ से भी तथा कार्यकारी अधिकारियों से भी विमर्श किया और निर्देश भी दिए।
270 total views, 1 views today